संतमत सत्संग 2025 को लेकर स्वागत समिति का हुआ गठन

संतमत सत्संग 2025

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 5:50 PM
an image

जलालगढ़. पूर्णिया जिला संतमत समिति की एक बैठक जलालगढ़ किला के निकट महर्षि मेंहीं वेदांत आश्रम में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की. इसमें सबसे पहले गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गयी. इसके उपरांत 15 एवं 16 फरवरी को होने वाला वाले पूर्णिया जिला वार्षिक संतमत सत्संग 2025 को समुचित रूप से संपन्न करने के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया. स्वागत समिति में संरक्षक के रूप में गणेश आनंद बाबा, ललित मोहन रुंगटा, नीलम अग्रवाल, सुधीर यादव और झमन दास मनोनीत किये गए. जिला वार्षिक संतमत सत्संग के आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर के के सिंह बनाये गये. उपाध्यक्ष इंद्रदेव नोनिया और लक्ष्मी प्रसाद दास, मंत्री अनूप लाल मंडल, मनीष कुमार, उपमंत्री महेंद्र साह, कोषाध्यक्ष उमानंद साह, मनोज वर्णवाल और महेंद्र साह बनाये गये. इसके अतिरिक्त संतमत को सफल बनाने के लिए 31 सदस्य जो क्षेत्र के विशिष्ट सत्संगी हैं. मौके पर जिला समिति के उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, मंत्री वीरेंद्र साह, खंतर प्रसाद यादव, श्रीप्रसाद यादव, घनश्याम यादव आदि मौजूद थे. फोटो. 20 पूर्णिया 13- संतमत आयोजन की बैठक करते सत्संगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version