एक्सप्रेसवे का स्वागत पर असली खुशी एयरपोर्ट व एम्स के बाद : डॉ एके गुप्ता

असली खुशी एयरपोर्ट व एम्स के बाद

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 6:17 PM

पूर्णिया. भाजपा नेता सह पूर्णिया के जाने माने सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा है कि केंद्रीय बजट में पूर्णिया को नया एक्सप्रेसवे दिया जाना स्वागत योग्य है पर असली खुशी पूर्णिया को तब मिलेगी जब एयरपोर्ट और एम्स मिल जाएगा. संसद में मंगलवार को पेश किए गये बजट पर चर्चा करते हुए डाॅ गुप्ता ने कहा कि बजट में मोदी की 3.0 सरकार ने नौकरी पेशा से लेकर महिलाओं, किसानों, युवाओं और मरीजों तक का ख्याल रखा है और बिहार के विकास का बजट पेश कर हमें सौगात दिया है. डाॅ गुप्ता ने कहा कि सरकार ने मुद्रा लोन की सीमा बढ़ा कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया है जबकि कैंसर की बीमारी और एक्स-रे मशीन को सस्ता कर इलाज को भी सस्ता किया है. इसके इतर केंद्र सरकार ने जलवायु परिवर्तन को भी गंभीरता से लिया है और इसका नतीजा है कि इस बार के बजट में मोदी सरकार ने एक करोड़ घरों को सूर्यघर योजना के तहत 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री देने की घोषणा की है. डॉ ने कहा कि केंद्र ने बजट में बिहार के विकास को गति देने के लिए 59.9 हजार करोड़ का प्रावधान किया है. गुप्ता ने बिहार को बजट में विशेष रूप से शामिल किए जाने पर केंद्र सरकार और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है. फोटो. 23 पूर्णिया 17- डाॅ एके गुप्ता का फाइल फोटो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version