मैट्रिक परीक्षा को ले मां ने पढ़ने कहा, तो छात्रा ने खाया जहर, स्थिति गंभीर

भवानीपुर थानाक्षेत्र के सुपौली पंचायत अंतर्गत बभनचक्का वार्ड तीन में यह घटना हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 5:52 PM

भवानीपुर. मैट्रिक परीक्षा को ले मां ने पढ़ाई करने कहा तो छात्रा ने जहर खा लिया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी गयी. भवानीपुर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. सोमवार की सुबह भवानीपुर थानाक्षेत्र के सुपौली पंचायत अंतर्गत बभनचक्का वार्ड तीन में यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार, उमेश पंडित की 16 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी आगामी फरवरी माह में मैट्रिक की परीक्षा देगी. मां द्वारा बार-बार पढ़ाई करने के लिए कहने पर गुस्से में आकर जहर खा ली. जहर खाने के थोड़ी देर बाद जब उसे उल्टी आने लगी और बेहोशी छाने लगी तो परिवार के सदस्य आनन-फानन में इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाये. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश, एएनएम मंजू कुमारी, रंजीत कुमार एवं सुनील कुमार द्वारा किया गया. डॉक्टर मृगेश ने बताया स्थिति गंभीर है. इलाज किया जा रहा है. स्थिति में सुधार नहीं होने पर हायर सेंटर भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version