पंजाब जाने के रुपये कम पड़े तो दंपती से की थी लूटपाट, पति को कर दिया था अधमरा

पति को कर दिया था अधमरा

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 6:14 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. बीते 9 सितंबर की रात बनमनखी-रसाढ़ रोड स्थित नहर के समीप नेपाल से आंख का इलाज कराकर लौट रहे दंपती से लूटपाट करने और विरोध करने पर पति को अधमरा करने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया. पंजाब जाने में पैसे कम पड़ने पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. एसडीपीओ हुलास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि कमल कुमार, पुअनि विरेन्द्र कुमार यादव एवं सशस्त्र बल एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने चंदन कुमार , ओम कुमार और मौसम कुमार यादव तीनों साकिन हृदयनगर वार्ड 01 बनमनखी को गिरफ्तार किया. अभियुक्त की निशानदेही पर हथियार के रूप में प्रयुक्त खून से सने दो बांस एफएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल से कुछ दूरी पर जब्त किया गया . घटना में उपयोग में लायी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. घटना में शामिल पांच अपराधी में 2 अपराधी फरार हैं जिन्हें पकड़ने में पुलिस जुटी है. घटना के संदर्भ में अपराधियों ने स्वीकृति बयान में कहा कि घटना से पूर्व सभी अपराधी सामान पैक कर पंजाब जाने की तैयारी कर रहे थे. पंजाब जाने में रुपए कम पड़े तो घटना को अंजाम दिया. लूटपाट में पीड़ित के जेब से 2100 रुपए ,एक स्क्रीन टच मोबाइल लूटा गया.लूटा गया स्क्रीन टच मोबाइल फरार अपराधी के पास है जो घटना के बाद पंजाब चला गया. गौरतलब है कि घायल रोहित कुमार यादव उम्र 35 वर्ष पिता डोमी यादव साकिन खुटहरी वार्ड नं 1 बनमनखी पत्नी किरण देवी के साथ बाइक से नेपाल के धरान से आंख दिखाकर लौट रहा है. घटनास्थल पर अपराधियों ने बांस मारकर गिरा दिया. गोद में दो माह का बच्चा घटना में बाल-बाल बच गया. फ़ोटो 12 पूर्णिया 16- घटना स्थल पर एस डी पी ओ व पुलिस के साथ एफएसएल की टीम बांस के साथ 17- . प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसडीपीओ 18- . बरामद बाईक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version