पूर्णिया में पति की मौत के चंद घंटे बाद पत्नी ने की सुसाइड, बेगमपुर पंचायत में मचा कोहराम
Purnia News: बिहार के पूर्णिया से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जहां पर पति की मौत के कुछ ही देर बाद पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली. खुदकुशी की घटना ने पूरे जलालगढ़ को झकझोर कर रख दिया है.
Purnia News: कटिहार के डूमर-पोठिया मार्ग पर बीती शाम दुर्घटना में पति की मौत की खबर आने के चंद घंटे के बाद पत्नी ने घर के पिछवाड़े में पेड़ पर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. इस घटना से जलालगढ़ थानाक्षेत्र के हांसी बेगमपुर पंचायत में कोहराम मच गया. बुधवार को दोनों पति-पत्नी मनीष कुमार मंडल व गूंजा के शव का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार, हांसी बेगमपुर पंचायत के हांसी गांव के बिनोद मंडल का पुत्र मनीष कुमार मंडल और उसके ससुर सुबोध मंडल पंजाब में मजदूर भेजने का काम मिलकर करते थे. इसी सिलसिले में लेबर को पंजाब भेजने के लिए दोनों ससुर-दामाद और गूंजा के मामा समेत तीन लोग बाइक से कटिहार के पोठिया गए थे.
पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान
मंगलवार की शाम शौचालय टैंकर की चपेट में आने से मनीष व मामा की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मनीष की मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गयी. सभी बदहवास थे और इसी बीच पत्नी गूंजा कब नजरों से ओझल हो गयी, किसी को पता ही नहीं चला. कुछ देर बाद जब गूंजा की अनुपस्थिति जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे खोजने लगे. खोजते हुए जब खेत में पहुंचे तो जीएल के पेड़ में फंदा से लटकी हुई थी. उसे तुरंत उतारा गया. तबतक काफी देर हो गयी थी. बेटा के साथ बहू को भी परिवार ने खो दिया.
Also Read: मधेपुरा में अपराधियों ने किसान को गोलियों से भूना, हत्या की वजह से हैरान हुई पुलिस
एक साथ उठी अर्थी, एक चिता पर हुआ पति-पत्नी का दाह संस्कार
दुर्घटना में पति की मौत के चंद घंटे बाद पत्नी की खुदकुशी की घटना ने पूरे जलालगढ़ को झकझोर कर रख दिया है. हांसी बेगमपुर पंचायत के हांसी गांव बुधवार को दोनों पति-पत्नी मनीष कुमार मंडल व गूंजा की अर्थी एक साथ उठी तो पूरा गांव गमगीन हो गया. दोनों की अर्थी घर से एक साथ शमशान घाट के लिए निकली तो सड़क के किनारे शोकाकुल ग्रामीणों का तांता लग गया. शमशान घाट पहुंचने के बाद शोकाकुल गांव ने एक साथ एक ही चिता पर लिटा कर दोनों पति-पत्नी का दाह संस्कार किया.
बिहार की खबर पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें
मासूम बेटे ने जब मां-बाप को दी मुखाग्नि तो रो पड़ा पूरा गांव
मृतक दंपती मनीष कुमार मंडल व गूंजा के 6 माह का एक बेटा और 4 साल का एक बेटा है. श्मशान घाट में चार साल का मासूम बेटा जब मुखाग्नि देने के लिए सामने आया तो पूरा हांसी बेगमपुर रो पड़ा. जिसने भी यह मंजर देखा उसका कलेजा कांप गया. फिलहाल पूरा परिवार बेहाल है. हांसी बेगमपुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार मंडल ,सुरेश शर्मा,जलालगढ़ उप मुखिया मो मुस्तकीम समेत प्रबुद्धजन और ग्रामीण शोकाकुल परिजनों को संभालने में जुटे हैं.
गूंजा के घायल पिता इलाजरत
मनीष के ससुर व गूंजा के पिता सुबोध मंडल इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं. परिजनों ने बताया कि उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. परिजनों का मानना है कि हादसे में पति और मामा की मौत और पिता की नाजुक स्थिति की खबर को गूंजा तो क्या किसी भी आम महिला के लिए बर्दाश्त करना कोई आसान नहीं था. इसलिए इस गम को सहने की बजाय गूंजा को खुद की जान देना आसान लगा.