पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पूर्णिया.पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंची एक पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि पति उसके नाम पर बैंक से लोन लेकर गाड़ी निकाल लिया है,अब धमकी देता है कि किस्त नहीं जमा करोगी तो जेल जाना पड़ेगा. सदर थाना अंतर्गत चिमनी बाजार पूर्णिया सिटी के पति ने अपनी सास पर उसके वैवाहिक जीवन में अनावश्यक हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया. पत्नी ने कहा कि उसका पति शराब के नशे में रहता है और उसकी बेरहमी से पिटाई करता था. भरण पोषण भी ठीक से नहीं करता था.पति उसके नाम से बैंक से गाड़ी निकाल लिया है और अब धमकी देता है कि गाड़ी का किस्त जमा करो, अगर किस्त जमा नहीं करोगी तो उसे जेल जाना होगा. पति का कहना था कि सास कहती है उसकी बेटी 25000 महीना कमाती है. 10 साल से उसकी बेटी कष्ट उठा रही है और 3 साल से मायके में रह रही है. कभी भी उसका पति उसे लेने के लिए नहीं आया. केंद्र के सदस्यों द्वारा काफी समझाने के बाद भी पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुई. पति ने काफी भरोसा दिलाया कि अब किसी तरह का शिकायत का मौका नहीं देंगे, फिर भी पत्नी ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं हुई.केंद्र ने दोनों पक्ष को थाना या न्यायालय में मामले सुलझा लेने की सलाह दी. परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को कुल 22 मामलों की सुनवाई की गई,जिसमें 11मामले निष्पादित किये गये. इनमें 8 मामलों में पति-पत्नी के बीच लंबी जुदाई के बाद मेल मिलाप हो गया.3 मामले में पति पत्नी के बीच मेलमिलाप नहीं होने के कारण उन्हें थाना या न्यायालय जाने की सलाह दी गई.मामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, प्रमोद जायसवाल, रविंद्र साह, जीनत रहमान, नारायण गुप्ता एवं पुलिस इंस्पेक्टर बबन कुमारी सिन्हा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है