22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 को अष्टमी का व्रत कर 12 को करेंगे पारण : तिवारी बाबा

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य तिवारी बाबा ने बताया कि महाष्टमी का प्रवेश 10 अक्टूबर को होगा. उन्होंने बताया कि सप्तमी 9 अक्टूबर प्रातः बाद प्रवेश होगी और 10 अक्टूबर को सूर्योदय बाद तक सप्तमी रहेगी.

जलालगढ़. इस वर्ष महाअष्टमी महाव्रत को लेकर श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस पूजन व महाव्रत के असमंजस को दूर करते हुए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य तिवारी बाबा ने बताया कि महाष्टमी का प्रवेश 10 अक्टूबर को होगा. उन्होंने बताया कि सप्तमी 9 अक्टूबर प्रातः बाद प्रवेश होगी और 10 अक्टूबर को सूर्योदय बाद तक सप्तमी रहेगी. तदुपरांत अष्टमी का प्रवेश है, जो 11 अक्टूबर के दोपहर तक रहेगी. बताया कि भारतीय शास्त्रों के अनुसार कोई भी व्रत उदयातिथि से माना जाता है, इसलिए अष्टमी महाव्रत का उपवास 11 अक्टूबर को होगा. 11 को महाष्टमी उपवास और इसी दिन नवमी पूजन व हवनयज्ञ पूर्णाहुति होगी. तिवारी बाबा ने बताया कि महाष्टमी का पारण 12 अक्टूबर को किया जायेगा. उन्होंने जलालगढ़ स्थित मां वैष्णवी धाम में श्रद्धालुओं को बताया कि महाष्टमी व्रत को लेकर किसी तरह के असमंजस में नहीं रहना है. फोटो. 7 पूर्णिया 38- ज्योतिषाचार्य तिवारी बाबा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें