खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा

डीएम की पहल की सराहना

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 6:37 PM

पूर्णिया. ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में डीएम की पहल की सराहना की जा रही है. बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि यह पहल काबिले-तारीफ है. ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न खेलों एवं खिलाड़ियों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. मेरा गांव,मेरा खेल, मेरा खेल मैदान एवं मेरा उद्यान अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने में ओर अधिक सफलता मिलेगी. खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का बेहतरीन माहौल मिलेगा और विभिन्न खेलों में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती कबड्डी क्रिकेट और एथलेटिक्स के माध्यम से युवा पीढ़ी अपनी प्रतिभा के बल जिला व अपने प्रदेश बिहार का नाम रौशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version