आदिवासी समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिलायेंगे रोजगार : पप्पू यादव

फुटबॉल मैच में शामिल हुए सांसद

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 5:41 PM

आदिवासी समाज द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच में शामिल हुए सांसद पूर्णिया. जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत संझाघाट के हथियादियरा गांव में आयोजित आदिवासी शक्ति प्रदर्शन और फुटबॉल मैच कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव ने दोनों फुटबॉल टीमों के कप्तानों को बधाई दी और अपनी ओर से पुरस्कार भी प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं.सांसद पप्पू यादव ने आदिवासी समाज के लिए एक लाइब्रेरी और सामुदायिक भवन बनवाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लिए जल, जंगल, और जमीन की रक्षा बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसके संरक्षण के लिए उन्होंने सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया. सांसद ने आदिवासी समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, मैं आदिवासी समाज के साथ-साथ गरीबों के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं. उन्होंने आदिवासी समाज के प्रतिभाशाली बेटे-बेटियों के रोजगार की गारंटी लेने की बात कही और बिरसा मुंडा और तिलका मांझी जैसे महापुरुषों की विरासत को सहेजने और संवारने की आवश्यकता पर जोर दिया. सांसद ने इस दौरान चुनाव में किए अपने वादे को भी दोहराया और कहा कि जब आपने हमें जिम्मेदारी दी है, तो उसे जरूर निभाऊंगा. फोटो-18 पूर्णिया 7- कार्यक्रम में शामिल सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version