हम पेड़ ही नहीं बल्कि पर्यावरण को भी बचाएंगे: डाॅ एके गुप्ता

ग्रीन पूर्णिया ने सिंघिया विद्यालय में लगाये 80 पौधे

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:12 PM

अपने अभियान के तहत ग्रीन पूर्णिया ने सिंघिया विद्यालय में लगाये 80 पौधे

पूर्णिया. हर सप्ताह के रविवार की भांति ग्रीन पूर्णिया की टीम 28 जुलाई की अहले सुबह भी पौधरोपण के लिए अपने सदस्यों के साथ निकली. इस बार ग्रीन पूर्णिया की टीम पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दिवानगंज पहुंची जहां पर्यावरण प्रहरियों ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिंघिया के कैंपस में पौधरोपण किया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भी पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण में हिस्सा लिया. पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं ने पेड़ों को बचाने की शपथ ली और कहा कि हम पेड़ ही नहीं बल्कि पर्यावरण को भी बचाएंगे. छात्र-छात्राओं ने ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को आश्वस्त किया कि वे स्कूल परिसर में लगे पौधों की देखभाल करेंगे और प्लास्टिक की वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे. बता दें कि ग्रीन पूर्णिया की टीम ने स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजाति के 80 पौधे लगाए. पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्लोबल वॉर्मिंग से बचने के लिए पौधरोपण हर हाल में करना होगा तभी जाकर यह धरती रहने के लायक बचेगी. उन्होंने कहा कि पेड़ की महत्ता आने वाली पीढ़ि को बतानी होगी तभी जाकर ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से छ़ुटकारा पाया जा सकता है. डॉ. गुप्ता ने बच्चों से अपने घर के आसपास भी पौधे लगाने की अपील की और कहा कि अगर उनके घर के आसपास जगह है तो वे मां पंचादेवी हॉस्पिटल आकर संपर्क करें, ग्रीन पूर्णिया बच्चों को लगाने के लिए मुफ्त में पौधे प्रदान करेगी. पौधरोपण के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरनारायण , समाजसेवी संजीव साह , अजय मंडल ने स्कूल कैंपस में पौधरोपण करने के लिए ग्रीन पूर्णिया की टीम को धन्यवाद दिया. पौधरोपण कार्यक्रम में ग्रीन पूर्णिया के अजय झा, रवींद्र साह, संजय सिन्हा, आलोक लोहिया, प्रभास, संजीव सिन्हा, स्वीटी, नीलू, अर्पणा, संतोष कुमार, मंजूर आलम, जावेद आलम, संजय आदि लोग मौजूद थे.

फोटो- 28 पूर्णिया 14- पौधरोपण करते डॉ.एके गुप्ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version