धमदाहा नगर पंचायत के विकास कार्यों में लायेंगे तेजी : दिव्या मिश्रा

नए कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 6:16 PM

धमदाहा. नगर पंचायत धमदाहा में नए कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने विधिवत अपना पदभार नए कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा को सौंपा. मौके पर समारोह में सभी पार्षदो ने कहा कि आदित्य कुमार का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा. उन्होंने अपने बहुत ही कम दिन के कार्यकाल में बहुत अच्छा काम किया. इधर, योगदान के उपरांत सभी पार्षदों ने नये कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत किया. पदभार ग्रहण के पश्चात कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बताया कि बीते समय जिस तरह से नगर पंचायत के कार्य किए जा रहे थे, उसमें गति लायी जाएगी .नगर में ठप पड़े सभी कार्यों में तेजी लायी जायेगी. नगर पंचायत के विकास कार्य निर्बाध रूप से होंगे .खासकर मानसून के दौरान होनेवाले जलजमाव की समस्या के निदान हेतु स्पेशल अभियान चलाया जाएगा. वही मुख्य पार्षद रानी देवी ने कहा कि हमलोग मिलकर नगर को सुंदर व विकसित बनाएंगे. हमलोगों का प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक नगर का विकास पहुंचे. इसके लिए सभी मिलकर लगातार काम कर रहे हैं. मौके पर उप मुख्य पार्षद मीना कुमारी, मुख्य रूप से पार्षद विजय साह पार्षद प्रतिनिधि मनीष सिंह, मो समसुद्दीन, मो हारून, तनवीर रजा , सुरेंद्र मुर्मू ,नीतीश राय सहित सभी पार्षद उपस्थित थे. फोटो. 4 पूर्णिया 7- नये कार्यपालक पदाधिकारी को पदभार सौंपते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version