सांसद के सम्मान में जानकीनगर और बी कोठी में समारोह आयोजित प्रतिनिधि, बड़हरा कोठी. पूर्णिया के नगर पंचायत जानकीनगर स्थित दुर्गास्थान मैदान और बी कोठी प्रखंड के बड़हरी स्थित छठ पोखर मंदिर परिसर में आयोजित स्वागत सम्मान सभा में सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और भी अधिक मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के समर्थन और विश्वास से प्रेरित होकर, हम मिलकर अपने क्षेत्र को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. सांसद ने कहा कि इस सम्मान ने मुझे नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया है, जिससे मैं आपके लिए और भी अधिक मेहनत और समर्पण के साथ कार्य कर सकूं. मेरी जीवनशैली का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा और समाज के प्रति अपना योगदान देना है. मेरी हर रोज़ की शुरुआत इसी सोच के साथ होती है कि मैं अपने क्षेत्रवासियों के लिए कैसे मदद करूं. इसी उद्देश्य से, मैं सदन में भी जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का प्रयास करता हूं. उन्होंने कहा कि आप सभी के स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से ही मुझे इस कार्य के लिए प्रेरणा मिलती है. मैं आप सभी को पुनः धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं. मौके पर कौशल यादव,विवेक कुमार उर्फ ललटू यादव,त्रिभुवन यादव, राजीव कुमार रंजन, कुमार गौरव, कुन्दन कुमार टंडन,मुजफ्फर आलम, आलोक यादव, चन्दभानू यादव, रंजीत यादव, कंन्तलाल ऋषि,देवाशिष कुमार,राहुल कुमार यादव, लवकुश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. फोटो. 22 पूर्णिया 27- समारोह में लोगों को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है