विकास का नया विकल्प तलाश कर नये संकल्प के साथ करेंगे नये साल का इस्तकबाल

भरेंगे हम हौसलों की उड़ान

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:06 PM

बीती बिसार कर नये सपनों को सजोने के लिए फिर भरेंगे हम हौसलों की उड़ान

नये साल को लेकर पूर्णिया के युवाओं को है हर मामले में बेहतर होने की उम्मीदें

———————-

वक्त ने तेजी से करवट बदला है और इसी के साथ पूर्णिया ने भी कल और आज के बीच बड़ा फासला तय कर लिया है. आज पूर्णिया के पास वैसा बहुत कुछ है जिसके लिए वह सालों से तरस रहा था. वैसे, वक्त के साथ जरुरतें बढ़ती जाती हैं पर सपने कभी खत्म नहीं होते और उम्मीदें कभी मिटती नहीं. संतोष इस बात का है कि गुजरे हुए लम्हें सपनों को संबल दे गये. यह सुखद अहसास है कि बीती बिसार कर आगे की सुधि लेने के संकल्प के साथ नये साल ने दस्तक दी है. यही वजह है कि विकास का नया विकल्प तलाश कर पूर्णिया के युवा नये संकल्प के साथ नये साल के इस्तक़बाल के लिए तैयार और तत्पर हैं. युवाओं को भरोसा है कि नये साल में नई उम्मीदें होंगी, शिक्षा व्यवस्था को आयाम मिलेगा, रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, शहर का स्वरुप बदलेगा, विकास का नया विकल्प होगा और खिलेंगी नई कोपलें…जीवन में आएगा नया वसंत!!

—————————-

नव वर्ष को लेकर युवाओं में है कुछ बेहतर करने का जज्बा

दरअसल, नए वर्ष को लेकर युवाओं में इस बार जोश और जुनून कुछ ज्यादा दिख रहा है. गुजरे साल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले के युवाओं को मिली बेहतर कामयाबी को देख एक तरफ जहां उनकी इच्छाशक्ति मजबूत हुई है वहीं दूसरी तरफ अपने जिले में कृषि, उद्योग और व्यवसाय की बढ़ती संभावनाओं ने उनके सपनों को संबल दिया है. यह विश्वास बढ़ चला है कि हवाई मार्ग, रेल और सड़क यातायात के क्षेत्र में पूर्णिया का बदलता स्वरुप उनका कॅरियर संवार सकता है. यही वजह है कि युवा नए संकल्प ले रहे हैं. किसी में प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर करने का जज्बा है तो कोई कला और खेल के क्षेत्र में कामयाबी की मुकाम पाने को व्यग्र है. यहां युवाओं का एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो कृषि और उद्योग के क्षेत्र में कुछ नया करने का मन बनाए हुए है. ऐसे युवा भी हैं जो खुद में भी कुछ चेजेंज लाने की बात कर रहे हैं. कई ऐसे भी हैं जो दूसरों के प्रति हमेशा अच्छा व्यवहार करने और उनके दुख दर्द को अपना समझने के साथ-साथ उनकी मदद को हर पल तत्पर रहने का संकल्प ले रहे हैं. कई युवाओं का कहना है कि आज के दौर में उनपर सोशल मीडिया हावी होता जा रहा है. इसके कारण वे अपना कीमती समय खो रहे हैं. इस लिहाज से सोशल मीडिया के लिए समय निर्धारित करने का संकल्प लेना लाजिमी हो गया है.

————————-

कहते हैं पूर्णिया के युवा

1. जो साल बीत गया उसमें हमने बहुत कुछ हासिल किया है पर तमन्ना अभी बहुत कुछ करने की है. अपने देश और अपने जिले के लिए कुछ वैसा करने की इच्छा है जिससे पलायन का दर्द कम हो सके. इसके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना पहला और लघु उद्योग के जरिये रोजगार का सृजन करना दूसरा संकल्प है.सलोनी प्रिया

फोटो. 31 पूर्णिया 1

2. मेरा एक मात्र संकल्प अपना बेहतर कॅरियर बनाना है और इसके लिए पहले अच्छी पढ़ाई करनी है ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी हासिल हो सके. मुझ पर माता-पिता के बाद अपनी माटी का भी कर्ज है और इस लिहाज से अपने पूर्णिया के लिए कुछ बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं.

दीपम गुप्ता

फोटो. 31 पूर्णिया 2

3. अभी मेरे सामने कॅरियर से जुड़ा मसला सामने है. हर जगह कॉम्पिटीशन है इसके लिए सारा फोकस अभी सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर है. सरकारी सेवा में उच्च पद प्राप्त करने का मेरा एकमात्र संकल्प है.

मनीष कुमार

फोटो. 31 पूर्णिया 3

4. मुझे अपने क़ॅरियर और अपनी जिम्मेदारी का एहसास है. कहते हैं, समय कीरफ्तार काफी तेज है और इसमें पीछे छूटने का मतलब क़ॅरियर से खिलवाड़ होगा. इसलिए पूरे संकल्प के साथ नये साल में अपना कॅरियर बनाना है ताकि कुछ बनकर माता-पिता और देश कीसेवा कर सकूं.

अविनाश कुमार

फोटो. 31 पूर्णिया 4

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version