19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे गाड़ी से कुचल कर महिला की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

डेढ़ दर्जन घायल

सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना, घायलों में अधिकांश बच्चे पूर्णिया/पूर्णिया पूर्व. सरस्वती पूजा के संपन्न होने के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे गाड़ी से कुचलकर एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये हैं. इनमें अधिकांश 10 से 13 वर्ष के बीच के उम्र के बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार की दोपहर करीब एक बजे दिन में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर पंचायत स्थित रमना टोला वार्ड 6 में हुई. मृतक महिला की पहचान रमना टोला गांव निवासी स्व मो शाहिद अंसारी की पत्नी जैतून निशा उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, बीडीओ अमित आनंद, प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, उप प्रमुख ललन कुमार सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सभी घायलों को इलाज के लिये एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. घटना को लेकर डीजे गाड़ी को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक चाभी गाड़ी में ही छोड़ कर कहीं चला गया था. इसी दौरान एक बच्चा गाड़ी में बैठकर चाभी घुमा दिया. चाभी घुमाते ही गाड़ी स्टार्ट होकर आगे बढ़ गया, जिससे यह हादसा हुआ. इस मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरकार सरस्वती पूजा संपन्न होने के बाद बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे गाड़ी सड़क पर खड़ी थी. इस दौरान विसर्जन की तैयारी चल रही थी. डीजे वजन चालक चंदन कुमार ने डीजे गाड़ी का चाभी रमना टोला गांव निवासी मो कासिम के पुत्र मो गुलजार को दे दिया था.उसने गाड़ी स्टार्ट कर आगे की ओर बढ़ा दिया. मूर्ति विसर्जन को लेकर सड़क पर ग्रामीणों की काफी भीड़ थी जिससे कई लोग वाहन की चपेट में आ गये. इस दौरान एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कुछ ग्रामीणों के अनुसार एक कम उम्र का लड़का डीजे गाड़ी के स्टेरिंग सीट पर बैठा हुआ था. उसने बिना समझे सोच गाड़ी स्टार्ट कर दिया. गाड़ी गियर में होने से अचानक आगे बढ़ गई, वहां बच्चे और महिलाओं की भीड़ थी. इस दौरान सभी गाड़ी के चपेट में आ गये. घटना के बाद रामना टोला में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना के बाद सांसद पप्पू यादव राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें