बंध्याकरण के आठ घंटे बाद महिला की मौत, हंगामा

अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:42 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया). अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने के आठ घंटे के बाद बीती रात महिला की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ मंगलवार को अस्पताल में हंगामा किया. हालांकि विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. मृतका आंचल कुमारी (25) प्रखंड के कचहरी बलुआ वार्ड नं 14 निवासी अभिनंदन शर्मा की पत्नी थी. अस्पताल प्रभारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन ने बताया कि सोमवार को फैमिली प्लानिंग का ऑपरेशन किया गया था. रात के 8 बजे और 9 बजे मरीज की जांच की गयी थी. उस समय तक बिल्कुल नॉर्मल अवस्था में थी. रात 11 बजे के आसपास अचानक तबियत बिगड़ने लगी. जब तक कुछ समझ पाते मरीज की मौत हो गयी. आशंका है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है. रात में अस्पताल के एंबुलेंस से मृतक के शव को उसके घर भेजा गया. मृतक आंचल कुमारी का मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया है. मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार 4.50 लाख रुपये का मुवावजा मिलेगा. मृतक की सारी कागजात प्रक्रिया पूरी कर दी गयी है. एक सप्ताह में मुआवजा मिल जाएगा. इधर,परिजनों ने बताया कि अपने वार्ड के आशा कर्मी को लेकर 15 जुलाई को फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन कराने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी आये थे. चार बजे शाम में ऑपरेशन किया गया. रात्रि नौ बजे के आसपास मृतक आंचल कुमारी की तबियत बिगड़ने लगी. परिजनों का आरोप है कि तबियत बिगड़ने पर एक डॉक्टर मिले तो ऊपर नीचे करते रहे. लेकिन मरीज को देखने नहीं आये. इस बीच मृतक को होश भी आया था. समय से डॉक्टर देखने आते तो उसकी की मौत नहीं होती. मौत की खबर सुन कर डॉक्टर आये और रात के 12 बजे के आसपास आनन फानन में रिलीज कर अस्पताल के एंबुलेंस से कचहरी बलुआ घर पहुंचा दिया. सुबह में परिजन ने शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह,वार्ड मेंबर बम बम ठाकुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. दाह संस्कार के लिए सारी व्यवस्था की गयी. समझा बुझाकर दाह संस्कार के लिए शव के साथ परिजनों को भेजा गया. फोटो परिचय:- 16 पूर्णिया 17- घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे विधायक 18- मृतक आंचल कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version