भवानीपुर . भवानीपुर थानाक्षेत्र के बड़हरी पंचायत के चथैरिया पीर वार्ड संख्या 3 में एक महिला की करंट से स्थिति नाजुक हो गयी जिसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया .घटना सोमवार की सुबह 9 बजे की है. मुकेश कुमार की 26 वर्षीय पत्नी चंचल देवी जब ट्यूबवेल चलाने गयी तो उसके करंट लग गया. मुकेश कुमार ने बताया ट्यूबेल में मोटर लगाया हुआ था. मोटर के जलने के बाद शॉर्ट सर्किट हो गया.इससे ट्यूबवेल में बिजली का करंट आ गया . ट्यूबवेल चलाने के दौरान पत्नी को जोरदार झटका लगते ही वह बेहोश होकर गिर गयी. भवानीपुर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश ने बताया कि स्थिति में सुधार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है