बेटी से मिलने जा रही महिला हाटे बजारे ट्रेन से गिरी, कटकर हुई मौत
बिठनौली पश्चिम पंचायत के रामअवतार चौक के समीप हुई दुर्घटना
केनगर. कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत के राम अवतार चौक के समीप महादलित टोला स्थित पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर हाटे बाजारे ट्रेन से गिरी एक महिला की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. जानकारी के अनुसार सहरसा से सियालदह जंक्शन जा रही हाटे बाजारे रेलगाड़ी जब केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत के रामअवतार चौक के समीप पहुंची तो इसी दौरान ट्रेन पर सवार 47 वर्षीय एक महिला रेलखंड पर गिर गयी और ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गयी.घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की बतायी गयी. सूचना पर केनगर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और मृतक महिला के के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. मृतक की पहचान सरसी थानाक्षेत्र के मझुआ प्रेमराज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित जियनगंज गांव निवासी सिकंदर राम की 47 वर्षीय पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है. मृतक महिला की पुत्री केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित बनियापट्टी गांव निवासी पप्पू राम की पत्नी कल्पना देवी ने शव की पहचान की. कल्पना देवी ने बताया कि मृतक महिला उसकी मां है जो हाटे बाजारे ट्रेन से उससे मिलने आ रही थी. मृतक महिला की पुत्री ने बताया कि घटना के समय वह खेत में मक्का फसल छिल रही थी.लोगों के हो हल्ला की आवाज सुन कर दौड़ कर घटनास्थल पहुंची तो रेलखंड पर अपनी मां को मृत पाया. थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि मृतक महिला कह पुत्री के बयान बयान के अनुसार उसकी मां मानसिक रूप से कमजोर बतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है