महिला कांवरिया की हादसे में मौत, बच्ची की हालत नाजुक
बच्ची की हालत नाजुक
पूर्णिया. चंपावती के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला कांवरिया की मौत हो गयी. जबकि सात साल की बच्ची की हालत नाजुक है. मृतका की पहचान सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना के भस्ती बिन टोली निवासी शांति देवी (32) के रूप में हुई ,जबकि घायल बच्ची आंचल कुमारी 7 वर्ष है. रिश्तेदार रबीन महतो ने बताया कि देवघर में उनके बेटे का मुंडन कार्यक्रम था. इसी को लेकर वे रिश्तेदार के साथ सरसी के सिहली बिनटोली गांव स्थित अपने घर से देवघर जा रहे थे. कांवरिया शांति देवी भी मधेपुरा जिले के पतरघट गांव में रहने वाली उनकी बहन गिरिजा देवी के साथ उनके घर आयी थी. यहां से सभी कांवरिया देवघर के लिए निकले थे. इसी क्रम में ईंधन लेने पिकअप वैन पेट्रोल पंप पर लगी. इसके बाद महिला कांवरिया पिकअप वैन से उतरी. इसी क्रम में मीरगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने दोनों को रौंदकर भाग निकला. आनन-फानन में दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा ले जाया गया. जहां महिला कांवरिया की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई. जबकि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है