बनमनखी में महिला की हत्या कर स्कूल के बगल में फेंका शव

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 6:59 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के हरमुडी पंचायत के रसाढ़ गांव में एक महिला की हत्या कर दी गयी. रसाढ़ गांव वार्ड नं 8 में मंगलवार को मध्य विद्यालय रसाढ़ पश्चिम के बगल के मैदान में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत महिला की पहचान रसाढ़ वार्ड नं 9 कैली देवी (50) पति नारायण ऋषि के रूप में हुई. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की हत्या की गई है. चेहरे पर सूजन, नाक और कान से खून बहना, मुंह में बालू का रेत चिपका हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह 7:00 बजे आदिवासी टोला में काम करने गई थी. सुबह 10 बजे उसका शव ताड़ वृक्ष के नीचे मिला. घटना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने मृतका के शव के पास वाहन के चक्के का निशान एवं आवश्यक सैंपल इकट्ठा किया. —————————- शव देखते ही बच्चों में मची अफरातफरी बनमनखी. प्रखंड के हरमुडी पंचायत के रसाढ़ गांव वार्ड नं 8 में मंगलवार को मध्य विद्यालय रसाढ़ पश्चिम के बगल में कैली देवी का शव देखने के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं में अफरातफरी मच गयी. विद्यालय में पढ़ने के लिए आए छात्र-छात्राओं ने मंगलवार दिन के 10 बजे ताड़ पेड़ के नीचे महिला का शव देखा. स्कूली बच्चों ने इसकी सूचना शिक्षकों को दी. शिक्षकों ने घटना की सूचना बनमनखी पुलिस को दी. एसडीपीओ सुबोध कुमार, बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. आदिवासी टोला में ही गुजरता था अधिक वक्त परिजनों ने बताया कि मृतका कैली देवी को चार लड़की और दो लड़का है. चारों लड़की शादीशुदा है. दोनों लड़का अपने पिता के साथ पंजाब में मजदूरी करने गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल के पीछे आदिवासी टोला में अक्सर काम किया करती थी. पति और बेटे को मजदूरी करने पंजाब जाने के बाद आदिवासी टोला में ही अक्सर दिन और रात गुजारा करती थी. घटनास्थल पर देखा गया था चारपहिया वाहन घटना की सूचना पर पहुंची मृतका की बेटी परो देवी ने रोते हुए बताया कि चार दिन पहले वह मेरे यहां आयी हुई थी. एक दिन रहने के बाद फिर वह अपने घर वापस आ गई. आज दिन के 12 बजे पंजाब से मेरे पिताजी ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी मां की हत्या हो गई है. उन्होंने बताया कि यहां आने पर लोग बता रहे हैं कि शव के पास एक चार चक्का वाहन को भी देखा गया था. लोगों को आते देख वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. घटना से हम सभी स्तब्ध : विधायक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि मृतका कैली देवी मेरे ही वार्ड की रहने वाली है जो निहायत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है. रोज कमाने खाने वाली महिला का कोई दुश्मन भी हो सकता है यह आश्चर्य की बात है. बताया कि इस घटना से हम सभी स्तब्ध हैं. फोटो परिचय:-19 पूर्णिया 13- शव को पोस्टमार्टम में ले जाते 14- घटनास्थल पर मौजूद विधायक और एसडीपीओ तथा पुलिस 15- रोते बिलखते परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version