शादी के 10 साल बाद दो लाख दहेज के लिए महिला की हत्या
तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
डगरूआ (पूर्णिया). शादी के 10 साल बाद दो लाख दहेज के लिए ससुराल में महिला की हत्या कर दी गयी. डगरुआ थानाक्षेत्र के दरियापुर पंचायत के डूमरा धनगामा गांव में यह वारदात हुई. इस मामले को लेकर मृतका रुखसाना के पिता खुशहालपुर गांव थाना कदवा गांव निवासी अजहर आलम ने अपने दामाद अजीज उल रहमान समेत उसके परिवार के चार सदस्यों के विरुद्ध डगरूआ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. डगरूआ थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने बताया कि महिला के शव पर जख्म के निशान पाये गये जो प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया. मृतका के पिता ने जिन लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है उनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामला को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 10 वर्ष पहले अजीजुल के साथ हुई थी. शादी के बाद उन दोनों के चार बच्चे हैं. बताया कि शादी के कुछ वर्ष बीतने के बाद उनकी बेटी से दो लाख रुपये मांग की मांग ससुराल वाले करने लगे. गरीबी की वजह से जब रुपये नहीं दिए,तो सबों ने मिलकर उनकी बेटी को मारपीट कर उसे कई तरह से प्रताड़ित करने लगे. बताया कि इतने कुछ होने के बाद भी मैंने रिश्ता बचाने की कोशिश की. मृतका के पिता ने बताया कि बीते 29 मई को उन्हें पता चला कि ससुराल वालों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है