महिला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, रेफर

बेटी के घर निपनियां जा रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 5:11 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के जीवछपुर पंचायत वार्ड नं 3 निवासी 50 वर्षीय पूनम देवी पति कमल किशोर मेहरा बेटी के घर जाने के दौरान सड़क हादसे में घायल हो गयी. परिजनों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर बेटे अरविंद कुमार के साथ बेटी के घर निपनियां जा रही थी. बनमनखी विशनपुर पहुंचने पर सामने से आ रही टोटो से साइड लेने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इतने में पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने महिला को जोरदार ठोकर मारी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही महिला का दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने ट्रैक्टर को घेर लिया. तत्काल गंभीर रूप से घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल लाया. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि महिला के दोनों पैर में काफी गहरा जख्म है. पैर में हड्डी का पता नहीं चल रहा है. बेहतर उपचार के लिए जीएचसीएच रेफर किया गया है. फोटो परिचय:-30 पूर्णिया 3- अस्पताल में इलाज कराती महिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version