बेरहमी से पीटने के बाद गला घोंट महिला की हत्या, बम्माधार पुल पर नदी में फेंका शव
बम्माधार पुल पर नदी में फेंका शव
– शव की शिनाख्त में जुटी अमौर थाना की पुलिस प्रतिनिॆधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के झौवारी पंचायत के रामनगर बम्माधार पुल के समीप मंगलवार की अहले सुबह नदी किनारे पानी में एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला के गर्दन पर गहरे निशान और उसके चेहरे व शरीर पर चोट के निशान पाये गये. प्लास्टिक डोरी से गला दबाकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. इस संबंध में अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि महिला कि हत्या मारपीट कर जख्मी करने के बाद प्लास्टिक डोरी से गला दबाकर की गयी है. फिर शव को इस सुनसान इलाके में नदी किनारे फेंक दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे तो देखा कि बम्माधार पुल के समीप नदी के किनारे एक महिला का शव पानी में उपला रहा है . घटना की सूचना पर अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. घटनास्थल से प्लास्टिक की डोरी बरामद घटनास्थल से पुलिस ने एक जोड़ी सैंडिल, एक प्लास्टिक डोरी, एक लुंगी और 150 रुपये पचास-पचास के तीन नोट बरामद किया है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. महिला के पहनावा और पास से मिले सामानों से महिला मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार की प्रतीत होती है. घटना के बाद अमौर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस हत्या के पीछे घरेलू विवाद या पारिवारिक कलह तो नहीं है. घटनास्थल की हुई फोरेंसिक जांच एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. हत्यारों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड भी मंगाया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह इलाका रात के समय सुनसान रहता है. इलाका सुनसान से यह संभावना बढ़ जाती है कि अपराधी ने शव को यहां लाकर फेंका है या यहीं पर किसी ने हत्या कर फरार हो गया. इन सभी बिंदुओं पर अमौर पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है. फोटो : 15 पूर्णिया 7,8,9- अज्ञात महिला का शव, घटना स्थल पर लोगों की भीड़, जांच करते एफएसएल की टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है