बाइक से गिरने से महिला की स्थिति नाजुक, रेफर
भवानीपुर थानाक्षेत्र
भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के जावे गांव की 40 वर्षीय महिला के बाइक से गिरने पर स्थिति काफी गंभीर हो गयी. घटना शुक्रवार की देर संध्या की है. जावे निवासी मो. साजिद पत्नी साजो खातून को बाइक पर लेकर भवानीपुर से घर जावे जा रहा था. कुशाहा गांव के पास अचानक कुत्ता के सामने आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे बाइक के पीछे बैठी उसकी पत्नी बाइक से गिर गयी. बाइक से गिरते ही वह बेहोश हो गयी. उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया. डॉ मृगेश ने बताया सिर में काफी गंभीर चोट है जिसके कारण उसे होश नहीं आ रहा है. सीटी स्कैन के बाद ही सिर के अंदरूनी चोट का पता चल सकता है. फोटो 31 पूर्णिया 5- अस्पताल में इलाजरत महिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है