जय प्रकाश कॉलोनी में आयोजित सावन महोत्सव में झूमी महिलाएं
मधुबनी स्थित जय प्रकाश कॉलोनी महिला मंच की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर महिलायें ड्रेस कोड में सावन की गीतों पर झूम उठीं.
पूर्णिया. मधुबनी स्थित जय प्रकाश कॉलोनी महिला मंच की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर महिलायें ड्रेस कोड में सावन की गीतों पर झूम उठीं. मंच की अध्यक्ष ममता झा ने सावन माह की विशेषता पर प्रकाश डाला और कहा कि हिन्दू धर्म मे सावन मास का विशेष महत्व है क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय मास है. नीतू झा ने कहा कि भगवान शिव देवों के देव महादेव हैं. सावन में शिव का पूजा सोमवार को करने से भक्तों पर शिव की कृपा बनी रहती है. साथ ही जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाल जीवन के लिए सावन सोमवार का व्रत किया जाता है. निशा मिश्रा ने कहा कि महादेव को आशुतोष भी कहते हैं, आशुतोष का अर्थ है तुरंत खुश या प्रसन्न होने वाला है. शीलू सिंह ने बताया कि सावन मास मे शिव की भक्ति करने से जीवन में कोई कष्ट नहीं होता है. कार्यक्रम में ममता झा, रानी झा, विनीता झा, नीतू झा, निशा मिश्रा, शीलू सिंह, अंजू सिन्हा, मधु, पूजा, सुनीता, संजू अन्य महिलाएं सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है