19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमबाड़ी में नल जल ठप रहने पर महिलाओं ने किया विरोध

एसडीओ बोले- एक-दो दिन में करेंगे स्थल निरीक्षण

– पीएचइडी के एसडीओ बोले- एक-दो दिन में करेंगे स्थल निरीक्षण बैसा. प्रखंड के रायबेर पंचायत के वार्ड 11 के महादलित टोला आमबाड़ी में मंगलवार को नलजल की कुव्यवस्था को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रकट किया है. महिलाओं में राधा देवी, आशा देवी, मुन्नी देवी, धोमना देवी, उर्मिला देवी, रीता देवी आदि ने बताया कि नलजल योजना के तहत पाइप आदि बिछाने के कार्य की जब शुरूआत की गयी थी तब लगा कि अब वे लोग चापाकल से निकलने वाले आयरनयुक्त पानी नहीं पीकर स्वच्छ पानी पिया करेंगी. किंतु पाइप बिछाने ओर नल लगाने के बाद से एक बार भी नल से जल नहीं मिला है. मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन ने बताया कि पंचायत के अधिकतर वार्डो में नलजल का खस्ता हाल है. उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत पदाधिकारियों से की गयी किंतु हालत जस की तस बनी रही. उन्होंने बताया कि कहीं नल का पाइप टूट गया तो कहीं सबमरसेबल नहीं लग पाया. कहीं घरों तक नल का कनेक्शन नहीं किया गया है. कई स्थानों पर बिना उपयोग में लाए ही पाइप डैमेज हो गयी है तो कहीं बनने के साथ ही नल का पाइप टूट कर बिखरने लगा है.वहीं इस संबंध में पीएचडी विभाग के एसडीओ रमेश मंडल ने बताया कि एक- दो दिनों में स्थल निरीक्षण करेंगें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें