14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने सावन उत्सव में बिखरी रंग-बिरंगी छटा

मारवाड़ी समाज

महिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से सावन उत्सव सह मेला का आयोजन

गीतों की धुन पर सावन का ‘धमाल, सावन उत्सव में जमकर थिरकी युवतियां

पूर्णिया. अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से सावन उत्सव सह मेला का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवं बच्चियों ने भाग लिया. इस मौके पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने राजस्थानी गीतों की धुन पर धमाल मचाया, युवतियां भी खूब थिरकीं जिससे उत्सव के रंग-बिरंगी छटा निखर उठी. इस कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं द्वारा आकर्षक डांस की प्रस्तुति दी गई. खासकर भगवान भोलेनाथ के भजनों पर सबने धमाल मचाया. इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय और आसपास के मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने भागीदारी निभायी. इसमें पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने भाग लिया और सराहना की. इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा विभिन्न पकवानों, श्रृंगार सामग्री, सजावटी एवं कलात्मक सामानों के साथ पूजा सामग्री, डिजाइनर रंग-बिरंगी कुर्ती के साथ विभिन्न गृहपयोगी सामानों के स्टॉल लगे थे जहां महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी जमकर खरीददारी की तथा लजीज पकवानों का भरपूर लुत्फ़ उठाया. इस मौके पर बच्चों द्वारा कई प्रकार की प्रस्तुतियां दी गयी. मेले का सबसे आकर्षक केंद्र नंन्हे बाल कलाकार द्वारा भगवान शिव एवं पार्वती के रूप में दुल्हन की तरह सजे झूले पर झूल रहे मौजूद लोगों का मन मोह लिया. वहीं बच्चियों ने राधा के रूप में कई भक्ति गीत पर प्रस्तुति दी. मेले में सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गए थे. जहां समाज की महिलाओं व बच्चियों ने अपने-अपने मोबाइल में एक से बढ़ एक फोटो कैद की. मेले में मौजूद महिलाओं व बच्चियों ने मेले का खूब लुत्फ उठाया.

पुरस्कृत किए गये विजयी प्रतिभागी

डॉक्टर निशा प्रकाश ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम में महिलाओं का मनोबल बढ़ता है. मंच संचालक से लेकर स्टॉल पर लगे काउंटर पर खुद महिलाएं अपनी-अपनी दायित्व निभाती है. कार्यक्रम के अंतिम सत्र में कई प्रतियोगिताएं हुई. जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया. इस मौके पर सचिव विमला सरार्फ, कोधाध्यक्ष बबिता डोकानिया, इंदु अग्रवाल, डॉक्टर निशा प्रकाश, दीपिका कल्याणी, स्वेता पंसारी, सुशीला पाटोदिया, सुनीता सरार्फ, नीतू मोदी, अन्नू मोहनका, स्वेता मोहनका, मीणा साडा, रश्मि गर्ग, रूपा जेजानी, ललिता केडिया, पूजा मोरारका, सिंपल, मंजू सरार्फ आदि शामिल थी.

महिलाओं को दिलाया गया जिम्मेदारी का अहसास

संस्था की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य न सिर्फ़ सावन मेला का आयोजन था, बल्कि महिलाओं के साथ मिलना जुलना, कुछ समय अपनों के लिए निकालना और समाज में सभी को ख़ासकर महिलाओं के बीच समाज के प्रति जिम्मेदारियों के लिए जागरुक करना है. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस तरह के आयोजन काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इससे महिलाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाया जाता है. उन्होंने कहा की महिलाएं पहले के मुकाबले ओर ज्यादा खुलकर सामने आ रहीं हैं. उन्होंने बताया कि आज महिलाएं किसी भी मायने में कम नही हैं. अध्यक्ष ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्य करना जैसे शहर में स्वास्थ्य, पर्यावरण, बाल विकास,नारी शक्तिकारण, नेत्र दान शिविर का आयोजन आदि है.

फोटो. 28 पूर्णिया 20-मेले का लुत्फ उठाती मारवाड़ी सम्मलेन की अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य

21- उत्सव का आनंद लेती पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता एवं समाज की महिलाएं

22- समाज के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत करते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें