22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामाया मंदिर साधना केंद्र पर महिला योग शक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित

महामाया मंदिर साधना केंद्र पर

पूर्णिया. स्थानीय महामाया मंदिर योग साधना केंद्र पर भारतीय योग संस्थान द्वारा 13वें महिला योग शक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आगाज़ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस मौके पर महिलाओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी. इसके बाद योगासनों का अभ्यास कराया गया. योगाभ्यास कराने वालों में ममता श्रीवास्तव, आरती सिन्हा, नूतन सिंह, बन्दना चौधरी, लक्ष्मी पाटोदिया, नीता केडिया, सीमा मंडल, बन्दना देवी और पूनम पांडेय शामिल रहीं जिनके द्वारा विभिन्न तरह के आसनों का अभ्यास कराया गया. वहीं मुख्य वक्ताओं में जिला प्रधान अजय कुमार सिंह एवं डॉ एस के सिन्हा, जिला मंत्री कैलाश मंडल, संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने योग के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला. सतीश श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी के द्वारा नारी शक्ति पर केन्द्रित कविता पाठ की गयी और अंजना कुमारी ने सुन्दर भजन की प्रस्तुति दी. इसके पश्चात सूर्यभेदी और भ्रामरी प्राणायाम अजय कुमार सिंह के द्वारा और प्रार्थना शांति पाठ केंद्र प्रमुख ममता श्रीवास्तव के द्वारा कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसके सिन्हा ने किया जबकि मंच का संचालन सतीश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया. साधक-साधिकाओं में मुख्य रूप से ललिता देवी, संगीता देवी, ज्योति अग्रवाल, प्रतिमा चौधरी, गीता पाल, गीता साह, नीरज देवी, एस चक्रवर्ती, रंजीत चक्रवर्ती, अजय साह, रोशन ठाकुर, रंजीत कुमार, अजय सिन्हा, चंदन गुप्ता आदि की भूमिका सराहनीय रही. फोटो – 25 पूर्णिया 21- योग साधना केंद्र पर उपस्थित साधक साधिकाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें