15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी से मंझली चौक के बीच कार्य शुरू

पूर्णिया से सहरसा जानेवाली एनएच-107 पर मधुबनी से मंझली चौक तक शनिवार से पथ निर्माण विभाग द्वारा ढलाई का कार्य शुरू हो गया

पूर्णिया. पूर्णिया से सहरसा जानेवाली एनएच-107 पर मधुबनी से मंझली चौक तक शनिवार से पथ निर्माण विभाग द्वारा ढलाई का कार्य शुरू हो गया. इसके चलते अगले एक माह तक आवागमन पूरी तरह अवरूद्ध रहेगा. हालांकि लोगों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है. लेकिन पहला दिन अफरातफरी की स्थिति बनी रही. देर से रास्ता बंद करने की वजह से कई गाड़ियां अंदर प्रवेश कर गयी. इस कारण थोड़ी देर जाम की स्थिति बनी रही. अधिकांश गाड़ी चालकों को नये मार्ग के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. लोगों की शिकायत थी कि विभाग द्वारा कार्य शुरू करने से कार्यस्थल के दोनों छोर पर एक-दो दिन पहले बोर्ड लगा देना चाहिए था ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके. इधर, पथ निर्माण विभाग ने अपना कार्य शुरू कर दिया है. मधुबनी महाबीर स्थान से सड़क खोदने का कार्य शुरू हो गया है. विभाग ने कार्य पूरा करने के लिए एक माह की मोहलत ली है.

मरंगा-बनभाग बायपास होते जायेगी बड़ी गाड़ियां :

अब पूर्णिया की तरफ से सहरसा व धमदाहा की तरफ जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियों के लिए पॉलिटेक्निक चौक के रास्ते एनएचएआई के द्वारा नवनिर्मित मरंगा-बनभाग बायपास होते हुए रूट निर्धारित किया गया है. इस रास्ते से सभी बड़े व छोटे वाहन वनभाग काली मंदिर, आरकेके कॉलेज एनएच-107 तक जा सकेंगे. वहीं, धमदाहा व सहरसा की तरफ से आने वाले सभी बड़े वाहन भी इसी रूट से शहर में प्रवेश कर सकेंगे.

छोटी गाड़ियां इस तरफ से जायेगी :

पूर्णिया की तरफ से जाने वाली सभी छोटी गाड़ियों के परिचालन के लिए थाना चौक से मौलवी टोला, चूड़ी पट्टी, धोबिया टोला, मधुबनी दुर्गा मंदिर होते हुए आरकेके कॉलेज चौक वाला रूट तय किया गया है. वनभाग चौक से फोर्ड कंपनी चौक तक आने वाले छोटे वाहनों के लिए भी यही रूट निर्धारित किया गया है. वनभाग चौक से फोर्ड कम्पनी चौक तक आने वाले छोटे वाहन आरकेके कॉलेज से मधुबनी पासवान टोला, मधुबनी धोबिया टोला, मौलवी टोला होते हुए थाना चौक आएंगे. इसके बाद वह अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें