पूर्णिया. भाजपा नेता पंकज पटेल एवं नूतन कुमारी उर्फ नूतन गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जयसवाल के पूर्णिया आगमन से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया. श्री जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से जिले के कार्यकर्ता न केवल उत्साहित हैं बल्कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि उनके संगठनात्मक अनुभव का लाभ पार्टी को अवश्य प्राप्त होगा. पिछले गुरूवार को नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष का यह दौरा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक रहा है. यह आने वाले समय में पार्टी की नई रणनीतियों और कार्यक्रमों की शुरुआत का संकेत है. भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि सीमांचल के लिए ये बेहद गर्व की बात है कि डॉक्टर दिलीप जयसवाल को पहले बिहार कैबिनेट में शामिल करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और फिर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इससे सीमांचल के क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का विकास ओर भी तीव्र गति से होगा. उन्होंने कहा कि नवमनोनित प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी और एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. फोटो: 11 पूर्णिया 10- पूर्णिया दौरे पर आये प्रदेश अध्यक्ष का शंख ध्वनि से स्वागत करते नूतन गुप्ता एवं मौके पर मौजूद पंकज पटेल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है