विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से जुट जायें पार्टी के कार्यकर्ता : मनोज झा

जीत हासिल करने का तय किया लक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:56 PM

बैठक में जिले की सभी सात सीटों पर जीत हासिल करने का तय किया लक्ष्य

पूर्णिया. इस साल के अंत तक होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने अभी से तैयारी शुरू कर दी. इसी सिलसिले में पार्टी के पूर्णिया प्रमंडल के प्रभारी सह राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने जिले के सभी 14 प्रखंडों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर 2025 के विधानसभा की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों को पंचायत एवं बूथ स्तर पर पार्टी के मजबूती के लिए उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य पूर्णिया जिले के सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करना है. बैठक में विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव, पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान, पूर्व विधायक बीमा भारती, जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास, जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

तेजस्वी ने दी लाखों युवाओं को नौकरी

17 महीने महागठबंधन की सरकार में राजद की उपलब्धि गिनाते हुए श्री झा ने कहा कि जब बिहार में 17 महीने महागठबंधन की सरकार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दिया. इतना ही नहीं संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाया. आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने, टोला सेवक और तालमी मरकज के वेतन को दोगुना किया. उन्होने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री रहते लगभग लाखों युवाओं के नौकरी का रास्ता उन्होंने बनाया, लेकिन भाजपा और जदयू की सरकार ने लगातार अपने शासनकाल में बिहार के युवा, छात्र, महिलाएं, गरीब, मजदूर व किसान को छलने का काम किया. मनोज झा ने कहा बिहार की जनता तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को बहुत नजदीक से देखा और परखा है.

सरकार बनी तो माता-बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये

तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो आह्वान किया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही माई बहन मान योजना के तहत सभी माता बहनों के खाते में सीधे 2500 रुपये प्रतिमाह जायेगा. प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन व विधवा पेंशन को 400 से बढ़कर 1500 रुपये प्रति माह किया जाएगा. सभी प्रखंड अध्यक्ष को गांव में चौपाल लगाकर तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए काम और महागठबंधन की सरकार 2025 में बिहार के जनता के द्वारा बनाए जाने के बाद और भी बहुत सारी योजनाएं छात्र नौजवान के लिए लायी जाएगी. फोटो. 14 पूर्णिया 7- बैठक में मौजूद राज्यसभा सांसद मनोज झा एवं पार्टी के कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version