जिला नियोजनालय कार्यालय में कार्यशाला 26 को

बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नि:शक्त जनों के लिए नियोजन सहायता योजना के अंतर्गत जिले में दिव्यांग बेरोजगारों के लिए कैरियर संबंधित जानकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं स्वरोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन हेतु जिला नियोजनालय पूर्णिया कार्यालय में 26 नवंबर को 11:30 बजे पूर्वाह्न में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:04 PM

पूर्णिया. बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नि:शक्त जनों के लिए नियोजन सहायता योजना के अंतर्गत जिले में दिव्यांग बेरोजगारों के लिए कैरियर संबंधित जानकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं स्वरोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन हेतु जिला नियोजनालय पूर्णिया कार्यालय में 26 नवंबर को 11:30 बजे पूर्वाह्न में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है. इसमें सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग, पूर्णिया सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्णिया उप श्रम आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया, श्रम अधीक्षक, पूर्णिया, सिविल सर्जन, पूर्णिया, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्णिया के द्वारा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version