राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कोल्पोस्कोपी पर कार्यशाला आयोजित पूर्णिया. लोगों में कैंसर जैसे घातक और जानलेवा रोग को शुरुआती लक्षणों के आधार पर जांच के पश्चात उसकी जल्द पहचान और इलाज में सहयोगी जांच पद्धति कोल्पोस्कोपी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में आयोजित उक्त कार्यशाला में जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल, पटना की गायनी ओन्कोलॉजी असोसिएट डायरेक्टर डॉ. श्वेता राय ने उपस्थित चिकित्सकों को इसके बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. गौरी कान्त मिश्र, अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार, डॉ. एके. झा, डॉ. ऋचा झा सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे. कार्यशाला में डॉ. श्वेता राय ने कहा कि महिलाओं को अनियमित रक्तस्राव व डिस्चार्ज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. मेनोपॉज यानी रजोनिवृत्ति के कुछ समय पहले या इसके बाद यदि किसी महिला को अनियमित रक्तस्राव, अनियमित डिस्चार्ज हो तथा उस समय पेट में काफी दर्द रहे तो उसे महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. ऐसी स्थिति में महिलाओं को पैप स्मीयर टेस्ट करा लेना चाहिए. अगर कुछ भी अनियमित लगे तो कोल्पोस्कोपी जांच करा लेनी चाहिए. इसमें दूरबीन से गर्भाशय ग्रीवा की जांच की जाती है जिसके कैंसर या प्रीकैंसरस लेसियन्स का पता लगाया जाता है. इस मौके पर लगभग दर्जनभर से ज्यादा महिलाओं की निःशुल्क कोल्पोस्कोपी जांच भी की गयी. इस मौके पर जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. गौरी कान्त मिश्र ने कहा कि बेहद महत्वपूर्ण विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. एड्स और कैंसर का खतरा दिनोंदिन हमारे समाज में बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है. खास तौर पर महिलाओं में सर्विक्स कैंसर की पहचान अर्ली स्टेज में हो जाने पर सफल इलाज की सम्भावना बढ़ जाती है और इससे मरीज की आयु को बढ़ाया जा सकता है. वहीँ अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन पहली बार किया जा रहा है यह बेहद ज्वलंत मुद्दा भी है. उन्होंने इस आयोजन में शामिल सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. दूसरी ओर एक निजी होटल में महिला के पेट में गांठ पर सीएमई का भी आयोजन किया गया. सीएमई में भी डॉ. श्वेता राय ने स्त्री रोग से संबंधित जानकारी तथा अनुभव सीएमई में आए डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य सेवा के पेशवरों के साथ साझा किया. इस दौरान साइंटिफिक सेशन भी आयोजित किया गया जिसमें कई पैनेलिस्ट डॉक्टरों ने अपने ज्ञान और अनुभव उपस्थित डॉक्टरों को बताये. कार्यशाला, स्वास्थ्य चर्चा तथा सीएमई में पूर्णिया तथा आसपास के डाक्टरों तथा स्वास्थ्य सेवा के पेशेवरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. फोटो – 12 पूर्णिया 19- जीएमसीएच में आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए डॉ श्वेता राय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है