परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के प्रति दंपती को करें जागरूक

पारा मेडिकल भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:00 PM
an image

पूर्णिया. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को आवश्यक सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएसआई इंडिया के सहयोग से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के पारा मेडिकल भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को अलग अलग बैच के माध्यम से परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ देने के लिए चिह्नित करते हुए इच्छुक दंपतियों को आवश्यक सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया. सभी स्वास्थ्य और कर्मियों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कसबा के चिकित्सा अधिकारी सह पुरुष नसबंदी एक्सपर्ट सर्जन डॉ विभाष कुमार झा ने परिवार नियोजन के विभिन्न परिस्थितियों में लाभार्थियों के लिए उपयुक्त परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं के प्रति आवश्यक जानकारी दी. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग और पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित कार्यशाला द्वारा सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों के माध्यम से समुदाय स्तर के लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है. परिवार नियोजन के मामले में हर व्यक्ति का अपना व्यक्तिगत निर्णय होता है और सभी स्वास्थ्य कर्मियों का यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें परिवार नियोजन के लिए सही और सुरक्षित विकल्प मिल सके. इस कार्यशाला द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के प्रति जागरूक करते हुए इच्छुक दंपतियों को उनके इच्छा अनुसार परिवार नियोजन सुविधा का लाभ उपलब्ध कराई जायेगी जिससे समाज में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता पैदा होगी और लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय दिनकर, डीएमएनई आलोक कुमार, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, पीएसआई इंडिया के जिला प्रोग्राम मैनेजर मयंक राणा, सीनियर फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ब्यूटी कुमारी सहित संबंधित प्रखंड के प्रसव कक्ष और ऑपरेशन कक्ष की एक-एक एएनएम, बीएचएम, बीसीएम और परिवार नियोजन काउंसेलर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version