नयी शिक्षा नीति पर वर्कशॉप कराये पूर्णिया कॉलेज : अभाविप
अभाविप
पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मसलों पर पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा. अभाविप जिला संयोजक चंदन कुमार ने नयी शिक्षा नीति पर छात्र-छात्राओं के लिए वर्कशॉप की जरूरत बतायी. महाविद्यालय में पेयजल, गर्ल्स कॉमन रूम में सेनेटरी पैड की व्यवस्था, साइकिल स्टैंड , लाइब्रेरी में मुफ्त वाईफाई की व्यवस्था और छात्रों के लिए नियमित क्लास की व्यवस्था पर जोर दिया. अभाविप के नगर मंत्री रितेश यादव ने नयी शिक्षा नीति के तहत लाइब्रेरी में किताबों की व्यवस्था करने की मांग की. मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष आयुष राज आनंद,जिला सहसंयोजक राजा कुमार,नगर सहमंत्री प्रवीण कुमार ठाकुर, हरदा नगर मंत्री हिमांशु कुमार,नगर सहमंत्री नितिन शर्मा, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ठाकुर, बंटी कुमार, विभाग संगठन मंत्री सूर्यनंद , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार नंदन, नीतीश निक्कू, निखिल कुमार, सदस्य दीपक कुमार, जिला एससी एसटी प्रमुख डीएम कुमार पासवान आदि उपस्थित थे. फोटो. 4 पूर्णिया 1- प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपते अभाविप कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है