पूर्णिया. रविवार को विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिया में अनुसंधान की बारीकियां एवं संभावनाएं विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता डॉ. रंजीवा रंजन, डायरेक्टर ऑफ रिसर्च, कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ मौले, चिली थे, जो भारतीय मूल के एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद हैं. अपने व्याख्यान में उन्होंने वीवीआइटी पूर्णिया और कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ मौले के बीच अनुसंधान के क्षेत्र में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने दोनों संस्थानों के छात्रों एवं शिक्षकों को संयुक्त रूप से शोध और शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया. इस कार्यशाला में वीवीआइटी पूर्णिया के चेयरमैन राजेश चंद्र मिश्रा, प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार, डीन डॉ. हेमंत कुमार, उप-प्राचार्य (बीसीए एवं बीबीए) इंजीनियर अभिषेक प्रसून, उप-प्राचार्य (अभियांत्रिकी) डॉ. अनिकेत मानस, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट हेड डॉ. अभिषेक कुमार, सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त पूर्णिया अभियांत्रिकी महाविद्यालय, पूर्णिया के शिक्षकों में डॉ. उत्तम कुमार, धीरज, डॉ. मनोज कुमार, इफ्तिखार आलम, डॉ. रत्नेश कुमार सहित अन्य बौद्धिक व्याख्याता भी इस कार्यशाला में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का समापन डॉ. रंजीवा रंजन को शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है