जीएमसीएच में समारोह पूर्वक मना विश्व एनेस्थीसिया दिवस

विश्व एनेस्थीसिया दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 6:19 PM

पूर्णिया. जीएमसीएच में बुधवार को विश्व एनेस्थीसिया दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर केक काटकर सबों के बीच उसे वितरित किया गया. समारोह का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि आईएमए, पूर्णिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार ने एनेस्थीसिया के इतिहास और उसकी आज तक के मुकाम पर पहुंचने की कहानी पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने युवा एनेस्थेटिस्ट को अपने लाइफ स्टाइल, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, प्रयाप्त नींद और प्रतिमाह दो चार दिन का आउटिंग का सुझाव दिया. विभागाध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने एनेस्थीसिया के अद्यतन रिसर्च और उसके प्रयोग तथा फायदे पर विस्तार से चर्चा की. जबकि एसआर डॉ. रविकांत कुमार ने ओटी में क्राइसिस मैनेजमेंट के लिए आवश्यक उपाय पर चर्चा की. एसआर डॉ. अजीज ने एनेस्थीसिया में उपयोगी अद्यतन दवाओं, उसका सही डोज और उसके इमरजेंसी में उपयोग के तरीके पर प्रकाश डाला. विशेषज्ञ एनेस्थेटिस्ट डॉ. दीन बंधु ने एनेस्थीसिया मशीन, अन्य उपकरणों के सही सही उपयोगों पर अपने विचार व्यक्त किये. विशेषज्ञ एनेस्थेटिस्ट डॉ प्रताप कुमार ने एनेस्थीसिया देने से पूर्व प्री एनेस्थेटिस्ट चेकअप की महत्ता पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विकास कुमार, जीएमसीएच के एनेस्थेटिस्ट, सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, ओटी असिस्टेंट, स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, ब्लडबैंक स्टाफ, ओटी स्टाफ्स आदि उपस्थित रहे. फोटो -16 पूर्णिया 11- वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे पर एक दूसरे को केक खिलाते चिकित्सक व अन्य

…………………….

स्टूडेंट्स के साथ चिकित्सकों ने सेलिब्रेट किया वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन थियेटर हॉल में 16 अक्टूबर को वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे मनाया गया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष के साथ-साथ अन्य चिकित्सक एवं छात्रों ने केक काटकर वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे मनाया. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. विकास कुमार ने बताया कि अमेरिकी डेंटिस्ट और फिजिशियन विलियम थॉमस ग्रीन मॉर्टन ने 16 अक्टूबर 1846 को डायथाइल ईथर एनेस्थीसिया का प्रदर्शन किया था, यह घटना मेडिकल हिस्ट्री में इतिहास बन गई थी, इसलिए इस दिन को तब से वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे के रूप में मनाया जाने लगा. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. विकास कुमार, एसएमओ डॉ. विकास कुमार, डॉ. दीनबंधु कुमार, डॉ. अजीज अहमद, डॉ. तारकेश्वर कुमार एवं दर्जनों मेडिकल छात्र, रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं कर्मचारी मौजूद थे.

फोटो – 16 पूर्णिया 12- वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे सेलिब्रेट करते चिकित्सक, स्टूडेंट्स व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version