घर-घर भगवान गजानन की गूंज पूजन अनुष्ठान से भक्तिमय हुआ शहर का माहौल
गूंज रहा गणपति बप्पा मोरया
दस दिनों तक गुलजार रहेगा शहर का गुलाबबाग, गूंज रहा गणपति बप्पा मोरया
आकर्षण का केंद्र बना है मेला, दुकानों के अलावा जुटाए गये मनोरंजन के साधन
पूर्णिया. रविवार को दूसरे दिन गुलाबबाग समेत शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की पूजा की गई. सुबह से ही शहर से गांव तक लोग भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. गुलाबबाग में महागणपति महोत्सव के शुभारंभ के साथ हर तरफ भक्ति का माहौल बन गया है. घरों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणपति की मूर्ति स्थापित कर भक्तजन पूजा-अर्चना में जुट गए हैं. इधर, गुलाबबाग में मेला का भी वृहत आयोजन किया गया है जहां अब भीड़ लगनी भी शुरू हो गई है. समझा जाता है कि अगले दस दिनों तक पूरा गुलाबबाग गुलजार रहेगा. गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थलों के अलावा घर-घर भगवान गणपति की पूजा की जा रही है. आर्थिक नगरी गुलाबबाग अब दस दिनो के लिए भक्ति नगरी मे तब्दील है. गणपति महोत्सव से जहां गुलाबबाग भक्ति के सराबोर हो गया है वहीं गणेश जी के दरबार में माथा टेकने के लिए भक्तों का सैलाब भी उमड़ रहा है. इस बार गणेश जी की प्रतिमा के पीछे कई कलाकृतियां बनाई गई है, वह भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेला तक पहुंचने के लिए एलईडी बल्ब के आकर्षक गेट लगाऐ गये है जो मेला का खास आकर्षण है. पूजा स्थल पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है. पूजा पंडाल मेला स्थल के अलावे लोहा पट्टी मुख्य सड़क के किनारे दुकाने भी सजायी गयी है.
————————————-महागणपति महोत्सव में सांसद ने विशिष्ट जनों को किया सम्मानित
पूर्णिया. गुलाबबाग गणपति महोत्सव के उद्घाटन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने इस महोत्सव को सांस्कृतिक स्वरुप देने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों समेत कई विशिष्टजनों को सम्मानित किया. इसमें सबसे पहले इस सांस्कृतिक उत्सव को लगातार बढ़ावा देने के लिए महापौर विभा कुमारी सम्मानित की गईं जिन्होंने सांसद श्री यादव का इस आयोजन में स्वागत भी किया. इससे पहले आयोजकों ने सांसद पप्पू यादव एवं महापौर विभा कुमारी का स्वागत फूल माला पहनाकर किया. इस अवसर पर आगत अतिथियों को अंगवस्त्र, बुके एवं प्रतीक चिह्न के रुप में गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट किया गया. इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गुलाबबाग मेला हमारे अतीत को दर्शाता है. गुलाबबाग पूर्णिया की हृदयस्थली है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में मेला का स्वरूप और बदलेगा. महोत्सव के संयोजक सह समाजसेवी जितेंद्र यादव ने सांसद पप्पू यादव, गणेश महोत्सव कमेटी के सदस्यगण और शहरवासियों का स्वागत किया और इस पूजा व मेला को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का भरोसा दिलाया. महोत्सव के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने कहा कि मेला में काफी दूर-दूर से दुकानदार पहुंचे हैं. कार्यक्रम का संचालन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रवक्ता राजेश झा कर रहे थे. इस मौके पर वार्ड पार्षद राकेश राय, प्रदीप जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, आशीष पोद्दार, अजय मांझी, श्रीप्रसाद महतो, अजय श्रीवास्तव, बबलू भगत, राजेश यादव, दिवाकर गुप्ता, शंकर जायसवाल, अमित कुमार, अनिल शर्मा, राधेश्याम भगत, भरत भगत, सोनू मंडल, पंकज सिंह, मिंटू मंडल, दीपक कुमार साह, अंसार अहमद, सुनील सन्नी, कन्हैया चौधरी, रवि गुप्ता, सूरज चौधरी, सलीम आलम, बप्पा कर्मकार, रतन दा, इसराइल आजाद, अखिलेश मिश्रा, मंटू यादव, सुड्डू यादव, विवेका यादव, संजय सिंह, दशरथ यादव, मो इरफान, डबलू यादव, संजय विश्वास, पवन यादव, कुसाग साह, अवधेश गुप्ता, संतोष साह, दिलीप पोद्दार, बप्पन दा, संजय चौधरी, पवन ठाकुर, संतोष सांवरिया, अरुण गुप्ता, बॉबी गुप्ता, मुकेश जायसवाल, विजय मांझी, मंटू गुप्ता, उपेंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, मुरारी झा, प्रिंस उर्फ छोटू बिहारी, सतीश चौधरी सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य एवं हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.फोटो-8 पूर्णिया 12- गणपति महोत्सव में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु13- पूजा पंडाल में दर्शन को पहुंचे भक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है