विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा आज, पूजन अनुष्ठान की तैयारी पूरी
वसंत पंचमी को लेकर सोमवार को होने वाली विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा को लेकर शहर के स्कूल एवं शिक्षण संस्थान सज कर तैयार
पूर्णिया. वसंत पंचमी को लेकर सोमवार को होने वाली विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा को लेकर शहर के स्कूल एवं शिक्षण संस्थान सज कर तैयार हैं. सोमवार की सुबह से पूजन अनुष्ठान शुरू हो जायेगा. सोमवार को सुबह 11 बजकर 45 मिनट से पहले शुभ मुहूर्त माना गया है. शहर के अमूमन सभी स्कूलों एवं निजी शिक्षण संस्थानों में देवी सरस्वती की प्रतिमा लगायी जा रही है. शहर के मूर्ति बाजारों में रविवार को देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही. आयोजक ठेला और रिक्शा पर प्रतिमा ले जाते नजर आए. शहर में एक तरफ जहां विद्यादायिनी देवी सरस्वती पूजा की तैयारी और प्रतिमा एवं पूजन सामग्रियों की खरीदारी की गयी वहीं दूसरी तरफ छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास को अंतिम रुप दिया. वसंत पंचमी को लेकर शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उत्साहित हैं. सरस्वती पूजा को लेकर जहां सरकारी स्कूलों में तैयारी को फाइनल टच दिया गया वहीं निजी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में पूजनस्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कहीं पूजन पंडाल बनाए गये हैं तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच भी तैयार किये गये हैं. कई संस्थानों द्वारा पूजन अनुष्ठान के लिए प्रतिमाओं की अग्रिम बुकिंग पहले ही कर ली गयी थी. आयोजकों का कहना है कि पहले से यदि मूर्ति के लिए मूर्तिकारों से कॉन्टेक्ट नहीं है और अचानक बाजार से इसकी खरीदारी करना महंगा पड़ जाता है. एक तो मनपसंद प्रतिमा नहीं मिलती और यदि मिलती भी है तो दाम अधिक देने पड़ते हैं. यही वजह है कि अधिकांश आयोजकों ने प्रतिमा की एडवांस बुकिंग एक माह पूर्व ही करा ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है