असीम आस्था के साथ पूजे गये देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा
पूर्णिया. बीते मंगलवार को शहर समेत पूरे जिले में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा एवं आस्था के साथ की गई. बुधवार की शाम विसर्जन के साथ इस एक दिवसीय पूजन अनुष्ठान का समापन किया गया. इससे पहले मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर स्थापित कल-कारखाना समेत विभिन्न संस्थान में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई. श्रद्धा व आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हुए अपने व्यापार की सफलता की मनोकामना मांगी. विधि विधान से पूजा-अर्चना की बाद लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के चरणों में शीश नवाया. लोहे की दुकानों व वाहनों की एजेंसियों में विधि विधान से पूजा की गई और प्रसाद वितरित किए गए. माना जाता है कि ठोस धातु के माध्यम से व्यापार करने वाले पर विश्वकर्मा भगवान की कृपा दृष्टि रहने से वह दिन-दोगुना व रात चौगुना तरक्की करता है. यही कारण है कि मोटर मैकेनिक से लेकर छोटे-बड़े सभी कल-कारखाना वाले काफी उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हैं. इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इस दौरान कई जगह भजन-कीर्तन भी कराए गये. इसके अलावा निजी वाहन रखने वाले भी विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने वाहन को साफ -सुथरा करने के बाद पूजा-अर्चना की. फोटो. 18 पूर्णिया 12- भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते श्रद्धालु.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है