जमीन ब्रोकरों की साजिश का नतीजा है गोपाल यादुका हत्याकांड : पप्पू यादव
सांसद ने अर्जुन भवन में संवाददाताओं को किया संबोधित
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भवानीपुर बाजार के व्यवसायी रहे गोपाल यादुका हत्याकांड जमीन ब्रोकरों की साजिश का नतीजा है. इस कांड में सिर्फ संजय ही नहीं, बल्कि एक पूर्व मुखिया, एक वर्तमान मुखिया और एक जायसवाल भी शामिल है. यह 14 करोड़ राशि के जमीन के डील का मामला है जो मृतक गोपाल यादुका को देनी थी. इसके लिए पंचायत भी हुई थी. सांसद श्री यादव ने बुधवार को स्थानीय अर्जुन भवन में संवाददाताओं के समक्ष इसका खुलासा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने गोपाल यादुका एवं जमीन खरीद का एग्रीमेंट करवाया है, उनलोगों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. अगर संजय भगत ने एग्रीमेंट करवाया तो अन्य लोगों को जांच के दायरे में क्यों नहीं लाया गया. उन्होने इस मामले की जांच एसआइटी से कराने की मांग की.
राजद ने गठबंधन धर्म का नहीं किया पालन :
सांसद ने रूपौली उपचुनाव में राजद पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं किये जाने का आरोप लगाया और कहा है कि यह सीट सीपीआइ की थी. राजद को उसी का समर्थन किया जाना चाहिए था लेकिन पार्टी ने बीमा भारती को टिकट देने में जल्दबाजी दिखायी.रेंट फिक्सेशन का मामला उठाया :
जमीन के कार्य में लोगों को हो रही परेशानी को लेकर सांसद श्री यादव ने रेंट फिक्सेशन का मामला उठाया और कहा कि यह मामला क्यों नहीं अंचल कार्यालय के हवाले कर दिया जाता. आम आदमी परेशान हो रहा है और सरकार के राजस्व की भी क्षति हो रही है. 30 वर्षों से लंबित यह बकाया आम आदमी किस प्रकार भुगतान करेगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से सरकार से रेंट फिक्सेेशन के अधिकार का मामला डीसीएलआर कार्यालय से अंचल कार्यालय को देने की मांग की. उन्होंने सभी अनुमंडल के डीसीएलआर से निवेदन किया कि कार्यालय को दलालों से मुक्त करें. उन्होंने दलालों को लिस्ट जारी करने का आग्रह भी किया. फोटो.19 पूर्णिया 7- सांसद पप्पू यादवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है