व्यवसायी गोपाल यादुका के परिवार को मिलेगा न्याय : ललन सर्राफ

एमएलसी ललन सर्राफ मृतक व्यवसायी के घर पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 7:04 PM

भवानीपुर . भवानीपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की बीते दो जून को घर में ही घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर बुधवार को सूबे के पथ परिवहन मंत्री शीला मंडल एवं जदयू एमएलसी ललन सर्राफ मृतक व्यवसायी के घर पहुंच उनके परिजनों को सांत्वना दी. मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए जदयू एमएलसी ललन सर्राफ एवं मंत्री शीला मंडल ने कहा कि यह एक हृदय विदारक घटना है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम होगी. इस दौरान एमएलसी श्री सर्राफ ने साफ शब्दों में कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण किसी सूरत में नहीं होने दिया जायेगा. एमएलसी ने कहा कि पीड़ित परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर मृतक के भाई मधुसूदन यादुका एवं विमल यादुका के द्वारा लगातार इस घटना में कुछ नाम पुलिस अधिकारियों को बताया गया. इसके बावजूद अभी तक पुलिस अधिकारी के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी बातों की जानकारी मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं प्रधान सचिव को दी गयी है. एमएलसी श्री सर्राफ ने कहा कि इसको लेकर पूर्णिया एसपी एवं डीआइजी से भी बात की गयी है . श्री सर्राफ ने कहा कि इस मामले में पीड़ित परिजनों को उचित न्याय दिलाया जाएगा. मौके पर जदयू नेता कृष्ण कुमार गुप्ता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ बुग्गी, सुबोध चौहान, योगेंद्र साह आदि मौजूद थे. फोटो.3 पूर्णिया 22- मृतक व्यवसायी के परिजन से मिलते एमएलसी ललन सर्राफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version