बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, आज हो सकती है भारी बारिश

आज हो सकती है भारी बारिश

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 6:26 PM

पूर्णिया. जिले में अब धीरे-धीरे मानसून मजबूत होने लगा है. जिले के अलग-अलग इलाकों में दो दिनों से रात में लगातार रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बुधवार को भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में लगातार 06 जुलाई तक बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जतायी है. बारिश के साथ ही ठनका गिरने की भी आशंका जताई गयी है. इसके लिये मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी दो टर्फ रेखा सक्रिय होने के कारण मॉनसून भी एक्टिव हुआ है जिससे अभी लगातार भारी बारिश की संभावना बन रही है. पूर्णिया में कहीं मध्य रात्रि तो कहीं अहले सुबह रुक-रुक कर बारिश हुई. शहरी क्षेत्र में सुबह आठ बजे तक बारिश होती रही. हालांकि बाद में धूप भी खिली और उमस भी हुआ पर दस दिन पहले जैसी भीषण गर्मी नहीं रही. जानकारों का कहना है कि बारिश का सीजन 14 जून से ही शुरू हो जाता है और इस समय तक लगातार बारिश होनी चाहिए थी पर इस साल मानसून लेट से आया जिससे गर्मी का असर ज्यादा रहा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार 106 फीसदी अधिक बारिश की संभावना है

बारिश से खिले किसानों के चेहरे

जिले में हो रही बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. किसानों का मानना है कि इस बारिश का फायदा खरीफ की फसल को बहुत मिलेगा. खरीफ के सीजन में धान की रोपाई के अलावा उड़द, अरहर और मोटे अनाज की बुआई भी की जा सकती है. इस बारिश से जहां धान की नर्सरी को लाभ हुआ है वहीं खेतों को नमी भी मिली है. कई किसानों ने बताया कि वह धान की नर्सरी पहले ही लगा चुके थे. अब बारिश के बाद आसानी से धान की रोपणी होगी. किसानों ने बताया कि इस बारिश के बाद एक बार की जोताई से खेत की मिट्टी और भी अच्छी हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version