हैप्पीनेस प्रोग्राम से योग व ध्यान का किया आयोजन
छह दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम
जलालगढ़. छह दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम के तहत लोगों को कल्याण भवन जलालगढ़ में योग ध्यान एवं अन्य प्रक्रियाओं के माध्यम से जीवन जीने की कला का व्यावहारिक ज्ञान सिखाया गया. आर्ट ऑफ लिविंग के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन जलालगढ़ में पहली बार किया गया. इसमें क्षेत्र के 21 लोगों ने सुबह तीन घंटे तक प्रशिक्षण प्राप्त किया. मौके पर मुख्य प्रशिक्षक शिवेश कुमार ने रोग मुक्त शरीर, तनाव मुक्त मन के लिए सांसों की साधना की जानकारी दी मौके पर व्यवसायी नीलम अग्रवाल ने बताया कि लगातार तनावपूर्ण जीवन शैली के बीच सुदर्शन क्रिया एक सुखद एहसास है . मौके पर कामेश्वर जमादार, अक्षय उर्फ लक्की शर्मा, मनोज वर्णवाल, पवन शर्मा, आनंद उर्फ कालू मोदी, काशीनाथ मजूमदार, ओमप्रकाश यादव, दिलीप साह, पूजा मांडीवाल राधा देवी, आनंद सिंह, मनोज चौधरी, प्रदीप साह, गौरव चौधरी, रंजीत महतो, सतीश मांडीवाल, कमल उर्फ टिप्पू मोदी, मनोज मोदी आदि मौजूद थे. फोटो. 9 पूर्णिया 24- आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थियों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है