Loading election data...

प्रशिक्षण से लौटने के बाद योग शिक्षकों का हुआ भव्य स्वागत

स्थानीय ध्रुव उद्यान में संचालित निःशुल्क योग कक्षा के दो योग शिक्षक रमेश कुमार साह एवम अरविंद कुमार मेहता के हरिद्वार पतंजली में 5 दिवसीय प्रशिक्षण से वापस लौटने पर सभी योगार्थियों ने जोरदार तरीके से उन दोनों का स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:06 PM

पूर्णिया. स्थानीय ध्रुव उद्यान में संचालित निःशुल्क योग कक्षा के दो योग शिक्षक रमेश कुमार साह एवम अरविंद कुमार मेहता के हरिद्वार पतंजली में 5 दिवसीय प्रशिक्षण से वापस लौटने पर सभी योगार्थियों ने जोरदार तरीके से उन दोनों का स्वागत किया. मौके पर योग शिक्षक रमेश कुमार साह ने बताया कि राज्य कार्यकारणी, पटना की और से दो योग शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था. उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति, स्वदेशी चिकित्सा व्यवस्था, स्वदेशी अर्थ व्यवस्था, कुदरती खेती, स्वदेशी उद्योग एवम ग्रामोद्योग आदि पर विशेष चर्चा हुई. प्रशिक्षण में 10 राज्यों से 390 योग शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिए. श्री साह ने संकल्प लिया कि घर घर योग पहुंचाना है, घर घर से रोग भगाना है और ध्रुव उद्यान योग कक्षा को आदर्श योग कक्षा बनाना है. प्रशिक्षण से लौटने के बाद प्रसाद एवम योग संदेश दिया. योग कक्षा के सभी साधक भाई बहनों ने अंग वस्त्र एवम फूलों की माला से भव्य स्वागत किया. इस मौके पर सभी का मुंह मीठा कराया गया. इस मौके पर उपेंद्र मेहता, सोपाल साह, राजेश कुमार झा, दिलीप डोकानिया, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, छोटे लाल साह, हरिओम झा, बलराम महतो, दिब्यम कुमार आदि कई और भाई बहनों में अनीता साहा, किरण गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, संजू कुमारी, शोभा मेहता, हेमलता देवी, सरोज देवी, बबीता देवी, अनुपम कुमारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version