दिवस विषेश पर लोगों को सिखाये गये योग के गुर
योग संस्थान द्वारा कई केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित
योग दिवस पर भारतीय योग संस्थान द्वारा कई केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित पूर्णिया. जिले के सुदीन चौक स्थित महामाया मन्दिर योग साधना केन्द्र पर भारतीय योग संस्थान द्वारा 58 वां योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला प्रधान अजीत लाल, डॉ. एस के सिन्हा एवम संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने योग एवं उसके प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान अन्य साधक साधिकाओं ने भी अपने अपने अनुभव साझा किये. महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म तिथि के अवसर होने के कारण उनके जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. वहीं विभिन्न आसनों का अभ्यास केन्द्र प्रमुख ममता श्रीवास्तव, आरती सिन्हा, रीता देवी, सीमा देवी एवम सतीश चंद श्रीवास्तव के द्वारा कराया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में योग साधक और अन्य लोग सम्मिलित हुए. मुख्य रूप से निरंजन कुमार, अजय सिन्हा, अजय साह, हीरालाल, नीतीश दास, चंदन गुप्ता, रोशन ठाकुर, रितेश कुमार, ललिता देवी, संगीता देवी, माला देवी आदि की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम का समापन ओम ध्वनि, शांति पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ किया गया. धन्यवाद ज्ञापन ममता श्रीवास्तव ने किया. भारतीय योग संस्थान पूर्णिया के अन्य केंद्रो जैसे बीबी एम केन्द्र, ठाकुरबाडी केन्द्र, ग्रीन पार्क केन्द्र, पूर्णिया कॉलेज केन्द्र, दुर्गा मन्दिर मधुबनी केन्द्र, जिला स्कूल केन्द्र पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इन केंद्रों पर मुख्य रूप से जिला प्रधान अजय कुमार सिंह, जिला मंत्री कैलाश मंडल, प्रांतीय मंत्री विमल कोचर, जिला प्रधान राजेंद्र पंडित, अभिमन्यु सिंह एवम स्वाति वैश्यंत्रि की उपस्थिति रही. फोटो -2 पूर्णिया 10- योग दिवस कार्यक्रम में उपस्थित साधक साधिकायें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है