Loading election data...

आज मिल सकती है गर्मी से राहत

आगामी 22 मई के बीच पड़ सकती हैं बारिश के साथ गरज की बौछारें

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 6:38 PM

आगामी 22 मई के बीच पड़ सकती हैं बारिश के साथ गरज की बौछारेंपूर्णिया. पूर्णिया और आसपास के इलाकों में रविवार को गर्मी चरम पर रही. सूरज के तल्ख तेवर के अलावा तेज गर्म हवाओं के कारण पूरे दिन शहर में हिट वेव से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वैसे, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है. इस बीच तापमान में हल्की गिरावट भी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि 20 से 22 मई के बीच बारिश के साथ गरज की बौछारें पड़ सकती हैं. कहीं-कहीं बारिश या धूल भरी आंधी की भी संभावना है. इस दौरान रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 36.8 एवं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

तेज गर्म हवा के कारण हीट वेव का प्रभाव :

दरअसल, जिले में शनिवार की देर रात छिटपुट बारिश हुई थी पर रविवार की सुबह सूरज के तल्ख तेवर के साथ हुई. हालांकि सुबह चलने वाली हवा में ठंडक का अहसास था पर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया हवा भी गर्म होती चली गई. दोपहर होते-होते आसमान से जहां आग के गोले बरसने लगे वहीं तेज गर्म हवा के कारण हीट वेव का प्रभाव बना रहा. मौसम विशेषज्ञों की मुताबिक अभी जिले में उत्तर-पश्चिम गर्म हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण मौसम शुष्क बना हुआ है और तेज गर्मी का भी असर बना हुआ है. मौसम के इस गर्म मिजाज का असर शहर की सड़कों पर भी दिखा. शहर का लाइन बाजार मेडिकल हब है जहां दूर दराज से आने वाले मरीजों के कारण हमेशा भीड़ बनी रहती है पर रविवार को यहां भी सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर लाइफ लाइन कहे जाने वाले ऑटो-टोटो का परिचालन भी कम दिखा.

अगले दो दिनों में बारिश होने के आसार :

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से मौसम में परिवर्तन के आसार बन रहे हैं. मंगलवार के बाद अगले दो दिनों तक बारिश होने के आसार भी बने हुए हैं. सोमवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी. सोमवार से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. सोमवार को आसमान में छिटपुट बदली छाने के साथ हवा का भी रूख बदल सकता है. वैसे, रविवार को पूर्णिया में छिटपुट रुप से बादल जरुर नजर आए पर मौसम का मिजाज पूरी तरह गर्म रहा. आलम यह रहा कि अधिकतम तापमान की रीयल फीलिंग 40 डिग्री से अधिक महसूस की गई. सुबह से आसमान आग बरसाता रहा जबकि दोपहर गर्म हवा के थपेड़ों के कारण हीट वेव का प्रभाव बना रहा. इसका असर लोगों के दैनिक दिनचर्या पर भी हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version