योगसन के जरिये मधुमेह से पा सकते हैं छुटकारा

भारतीय योग संस्थान (पंजी) द्वारा स्थानीय बी बी एम उच्च विद्यालय में मधुमेह निवारण योग शिविर का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 5:20 PM

पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान (पंजी) द्वारा स्थानीय बी बी एम उच्च विद्यालय में मधुमेह निवारण योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. शिविर को प्रारंभ करते हुए प्रांतीय प्रधान बी पी पाटोदिया ने कहा कि भारतीय योग संस्थान द्वारा विभिन्न जगहों में मधुमेह निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोग योग के माध्यम से मधुमेह से निजात पा सकें. जिला प्रधान अजय कुमार सिंह ने कहा कि मधुमेह का नियंत्रण प्रभावी रूप से करने वाले साधनों में योग सबसे उत्कृष्ट साधन है. सिंह ने शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न आसनों की जानकारी भी दी. जिला मंत्री कैलाश मंडल ने शिविर में उपस्थित लोगों को भुजंगासन, प्राणायाम, कोनासन, शवासन और सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और कहा कि नियमित रूप में योग करने से मधुमेह सहित विभिन्न रोगों से छुटकारा मिल सकता है. शिविर में उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए जिला संगठन सचिव सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि चिकित्सा अनुसंधान से पता चला है कि योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है. इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री विमल कोचर, शिव शंकर मंडल, राजेंद्र पंडित, ममता सिंह, लक्ष्मी पाटोदिया, नीता केडिया और ज्योति अग्रवाल भी उपस्थित थी. इस क्रम में अगला और द्वितीय शिविर महामाया मन्दिर केन्द्र, सुद्दीन चौक पर लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version