आइटीआइ व बीएड की पढ़ाई के लिए मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ

आइटीआइ व बीएड की पढ़ाई के लिए

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 5:51 PM

पूर्णिया.जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक की अध्यक्षता में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति के लिए सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ डीआरसीसी पूर्णिया में बैठक आहूत की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य योजना के निर्धारित लक्ष्य 1700 को शत प्रतिशत प्राप्त करना है. इसके लिए सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को अपने-अपने कालेजों से 100 बच्चों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अंतर्गत आवेदन पत्र समर्पित कराने का लक्ष्य दिया गया है. यदि इसमें किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीआरसीसी की टीम को सूचित करें. साथ ही साथ उक्त योजना अंतर्गत दो नये कोर्स आईटीआई एवं बीएड भी सम्मिलित किया गया है. इस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित सभी प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह योजना की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर बैठक की जाएगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना सह लेखा एवं नोडल पदाधिकारी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, एव जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक उपस्थित थे. फोटो-26 पूर्णिया 19-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version