वाहन जांच में चार पुड़िया स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

वाहन जांच में

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 5:42 PM

भवानीपुर. भवानीपुर पुलिस ने वाहन जांच अभियान के तहत एक स्मैक तस्कर को 04 पुड़िया 02.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार स्मैक तस्कर भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 16 निवासी कुमोद कुमार है. भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार दल बल के साथ भवानीपुर बस पडाव के आगे रुपौली जानेवाले मार्ग में निजी स्कूल के सामने एसएच 65 पर सघन वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान आरोपित पुलिस को देखकर अपना बाइक घुमाकर भागने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. उसके पास से चार पुड़िया में 2.15 ग्राम स्मैक बरामद किया गया . फोटो. 9 पूर्णिया 15- गिरफ्तार स्मैक तस्कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version