शादी के घर में हिडेन कैमरा लगाने पर युवक की जमकर पिटाई
बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र
प्रतिनिधि, पूर्णिया. बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में शादी के घर में हिडेन कैमरा लगाये जाने पर युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष का आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन में कक्ष में हिडेन कैमरा लगाने तथा ज्वेलरी लेकर भागने का आरोप लगाया है. आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई है. आरोपी युवक के द्वारा भी आवेदन मिला है. मामले में काउंटर केस दर्ज किया जा रहा है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है